India vs Bangladesh Nidahas Final: Dinesh Karthik creates world record | वनइंडिया हिंदी

2018-03-18 103

Dinesh Karthik played one of the finest innings of a lifetime with his unbeaten 29 runs off just 8 balls and guided India to pull off a sensational chase and beat Bangladesh by four wickets. Karthik slammed a six off the last ball of the match to help India win the match and with this he has entered the record books, as he is only batsman in T20I history to slammed a six at the last ball to help his team win the match.

भारत ने बांग्लादेश को निदहास सीरीज में शिकस्त दे दी है। मैच की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. इसके साथ ही कार्तिक दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदहास ट्रॉफी 2018 अपने नाम कर ली।